कुम्भ मेले में होगा नई तकनीकी का प्रयोग। श्रद्धालुओं की सुविध के लिए बनाई जाएगी कुंभ एप्प

कुम्भ मेले में होगा नई तकनीकी का प्रयोग। श्रद्धालुओं की सुविध के लिए बनाई जाएगी कुंभ एप्प

रिपोर्ट- वंदना गुप्ता
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में होने वाले 2021 महाकुंभ मेले में तकनीकी का भी पूरा उपयोग किया जा रहा है। कुम्भ मेला प्रशासन ने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नई योजना तैयार की है। इस योजना के तहत बहुत जल्द ही एक मोबाइल एप्प लॉन्च होने जा रहा है, जिसमे श्रद्धालुओं को हरिद्वार महाकुंभ मेले में हरिद्वार के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अखाड़े और मठ मंदिरों आदि की सभी जानकारियां मौजूद रहेंगी।

कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि, कुंभ मेला एक बहुत बड़ा आयोजन होता है। जिसमें दूर-दूर से देश विदेश के श्रद्धालु गंगा स्नान करने पहुंचते हैं, श्रद्धालुओं की सुविध के लिए उन्होंने कुंभ ऐप बनाने का निर्णय लिया गया है। इस एप्प में कुंभ से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। इस एप्प में श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए अखाड़ो, मठ मंदिरो के दर्शन, हरिद्वार के प्रतिष्ठित खाने पीने की दुकानें पार्किंग आदि सभी जानकारी मौजूद रहेगी। इस एप्प को डाऊनलोड करके कुम्भ मेले में श्रद्धालुओं की यात्रा और भी ज्यादा सुगम हो जाएगी।