खुशखबरी: AIIMS ने खोला नौकरी का पिटारा। जल्द करें आवेदन

AIIMS ने खोला नौकरी का पिटारा। जल्द करें आवेदन

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली ने फैकल्टी के खाली पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं । खास बात यह है कि, आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून 2022 निर्धारित की गई है।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एम्स दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एम्स दिल्ली द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, योग्य उम्मीदवार 30 जून तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। हालांकि एप्लीकेशन की हार्ड कॉपी 15 जुलाई या उससे पहले तक जमा करनी होगी।

पदों की डिटेल

  • मेडिकल सुपरिटेंडेंट: 1 पद
  • एसोसिएट प्रोफेसर: 3 पद
  • असिस्टेंट प्रोफेसर: 17 पद
  • कुल खाली पदों की संख्या – 21 पद

मेडिकल सुपरिटेंडेंट: मान्यता प्राप्त संस्थान से शेड्यूल I, II या तीसरे शेड्यूल के पार्ट II में मेडिकल क्वालिफिकेशन हो। मेडिकल में पोस्ट ग्रेजुएशन एमडी या एमएस किया होना चाहिए। इसके अलावा टीचिंग या रिसर्च में 14 साल का अनुभव होना चाहिए।

एसोसिएट प्रोफेसर: नर्सिंग में मास्टर डिग्री, नर्स और मिडवाइफ रजिस्ट्रेसन और नर्सिंग में कम से कम 5 साल का टीचिंग अनुभव होना चाहिए।

असिस्टेंट प्रोफेसर: पोस्ट वाइज संबंधित फील्ड में पोस्टग्रेजुएशन के साथ अलग-अलग अनुभव मांगा गया है। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in और www.aiims.edu के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के बाद उम्मीदवारों को सभी संबंधित दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन की कॉपी 15 जुलाई तक ‘सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव (फैकल्टी सेल), एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, पहली मंजिल, ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज अंसारी नगर, नई दिल्ली – 110029 पते पर जमा करनी होगी।