खुशखबरी: भारत सरकार के प्रिंटिंग प्रेस विभाग में 44 पदों के लिए निकली भर्ती। ऐसे करें आवेदन

भारत सरकार के प्रिंटिंग प्रेस विभाग में 44 पदों के लिए निकली भर्ती। ऐसे करें आवेदन

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए भारत सरकार के प्रिंटिंग प्रेस विभाग में नौकरी का सुनहरा अवसर है। इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। 8वीं पास योग्यता वाले कैंडिडेट कुल 44 पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

नोटिफिकेशन में प्लेट मेकर, बुक बाइंडर, ऑफसेट मशीन माइंड सहित कई पदों पर भर्ती निकली है। कुल वैकेंसी की संख्या 44 है। भारत के किसी भी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://www.dop.nic.in/ पर जा सकते हैं।

आयु सीमा और एप्लिकेशन फीस

कैंडिडेट की आयु एप्लिकेशन सबमिट करने की तारीख तक 14 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।

आवेदन की अंतिम तिथि

आवेदन प्रक्रिया 23 अप्रैल से शुरू हो चुकी है, जो 6 मई 2022 को समाप्त हो जाएगी।

योग्यता

उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑफसेट मशीन माइंड के पद पर दसवीं पास, प्लेट मेकर के पद पर दसवीं पास और बुक बाइंडर के पद पर आठवीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन योग्यता परीक्षा के अंकों, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा के बाद की जाएगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार DOP के ऑफिशियल वेबसाइट https://www.dop.nic.in/

वेतन

नियुक्ति के बाद उम्मीदवारों को 5000 से लेकर 6000 की सैलरी हर महीने दी जाएगी।

आवेदन पत्र भेजने का पता

अधिकारी प्रभारी, भारत सरकार प्रेस, मिंटो रोड, नई दिल्ली 110002

आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें

http://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_44110_1_2223b.pdf?ref=inbound_article