बड़ी खबर: आगामी 22 जनवरी तक चुनावी रैलियों पर रोक। मुरझाए प्रत्याशियों के चेहरे

आगामी 22 जनवरी तक चुनावी रैलियों पर रोक। मुरझाए प्रत्याशियों के चेहरे

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए इससे नियंत्रण व रोकथाम को लेकर केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने बड़ा फैसला लिया है, जिसके अनुसार पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव की रैलियां आगामी 22 जनवरी तक रोक लगाई गई है। इससे पूर्व यह प्रतिबंध 16 जनवरी तक था।

बताते चलें कि पांच राज्यों समेत उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए बीती आठ जनवरी को चुनाव आचार संहिता लागू की गई थी। जिसके बाद 16 जनवरी तक चुनावी सभाओं पर रोक लगाई गई थी। अब एक बार फिर से 22 जनवरी तक फिलहाल चुनावी सभाएं, नुक्कड़ सभाएं, रोड शो आदि नहीं हो सकेंगे। हालांकि नियत संख्या में कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए घर-घर प्रचार चलता रहेगा। इसके अलावा वर्चुअल रैलियों से प्रत्याशी मतदाताओं से संपर्क साधते रहेंगे।