सरकार करवट बदलने लगा है पहाड़। जनता मांग रही विकास कार्यों का हिसाब, अब देना होगा जवाब

सरकार करवट बदलने लगा है पहाड़। जनता मांग रही विकास कार्यों का हिसाब, अब देना होगा जवाब

– नंदप्रयाग में सड़क की मांग को लेकर 19 किमी लंबी मानव श्रृंखला

– गुणानंद जखमोला
बीते रविवार को चमोली जिले के नंदप्रयाग-घाट में जो हुआ, वह पहाड़ की बेचैनी को दिखाता है। सड़क को डेढ़ लेन करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने 19 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बना कर विरोध प्रदर्शन किया। इसमें 70 गांवों के सात हजार ग्रामीणों ने भाग लिया। ग्रामीणों के अनुसार मुख्यमंत्री ने इस सड़क को दो साल पहले डेढ़ लेन करने की घोषणा की थी, लेकिन अब तक वादा पूरा नहीं किया। इस कारण ग्रामीणों में आक्रोश है।

बात सही है। राज्य गठन के 20 साल बाद भी पहाड़ विकास से अछूूता है। नये राज्य में भी पहाड़ और पहाड़ के लोग सरकारों की प्राथमिकता नहीं हैं। सबी धाणि देहरादूण, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर हैं। सब नीतियां इन तीन जिलों को लेकर बनती हैं। घाट के लोगों का यह प्रयास बताता है कि, जनता अब नेताओं को पहचानने लगी है कि, बिना लड़े न तो राज्य मिला और न उनको अधिकार मिलेंगे। विकास की उत्कंठा को लेकर आखिर कब तक घरों में रहेंगे लोग। तो सावधान सरकार, जनता को हिसाब देना ही होगा।