दुर्घटना: फतेहपुर बैंड पर अनियंत्रित होकर पलटी बस, बड़ा हादसा टला

फतेहपुर बैंड पर अनियंत्रित होकर पलटी बस, बड़ा हादसा टला

रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। फतेहपुर बैंड के ऊपर एक बस अनियंत्रित होकर गिर गयी। इस सूचना पर चौकी प्रभारी दुगड्डा उप निरीक्षक ओमप्रकाश मय फोर्स के मौके के लिए रवाना हुए। मौके पर पहुंच कर देखा तो एक बस नंबर UK13TA00406 जोकि ब्रेक फेल होने के कारण चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए गाड़ी को पहाड़ की तरफ चढ़ाकर रोड पर ही पलटा दी, जिसमें 25 लोग सवार थे। जिनमें से तीन लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आई, उन्हें तुरंत बस से निकालकर सरकारी अस्पताल दुगड्डा भेजा गया है।

वहीं अन्य सवारियों को अन्य गाड़ियों में बिठा कर उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। चालक मनमोहन सिंह पुत्र आनंद सिंह निवासी जुवा दुगड्डा ने बताया कि, हम लोगों को सैधार गुमखाल की तरफ से कोटद्वार ले जा रहे थे, अचानक फतेहपुर बैंक से ऊपर थाना लैंसडाउन क्षेत्र पर ब्रेक फेल हो गया, जिसकी वजह से बस को पहाड़ पर चढ़ा कर सड़क पर पलटा दिया। अन्य सभी सांवरियां सकुशल हैं तथा वाहन स्वामी को सूचित कर दिया गया है। वाहन को क्रेन के द्वारा सड़क से हटाने की कार्यवाही जारी है।