रुड़की: भाजपा मेयर के खिलाफ पार्षदों का हल्लाबोल

मेयर के खिलाफ पार्षदों का हल्लाबोल।

रिपोर्ट- संदीप चौधरी
रुड़की। नगर निगम के मेयर गौरव गोयल के खिलाफ तकरीबन 20 पार्षदों ने मोर्चा खोलते हुए निगम के बाहर मेयर की कार्यप्रणाली के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि मेयर को वह बिल्कुल भी मनमानी नही करने देंगे। चाहे उन्हें मुख्यमंत्री से ही क्यो ना मिलना पड़े।

आपको बता दें कि, रुड़की नगर निगम के पार्षद जब से बोर्ड गठित हुआ है तभी से मेयर के खिलाफ बने हुए है हालांकि मेयर समय-समय पर पार्षदों को अपने पक्ष में लेने का प्रयास करते रहे, पर पार्षद उनकी कार्यप्रणाली को लेकर शुरू से ही मेयर गौरव गोयल से नाराज़ चले आ रहे है।

आज भी 40 में से तकरीबन 20 पार्षद नगर निगम के बाहर इकट्ठा होकर सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान रखते हुए मेयर के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि, लगभग 6 करोड़ रुपये के टेंडर मेयर ने बिना उनकी मर्जी के निरस्त कर दिए हैं। जिससे नगर का विकास अवरुद्ध पड़ा हुआ है। पर अब वह मेयर को मनमानी नही करने देंगे। चाहे इसके लिए उन्हें मुख्यमंत्री तक ही क्यों ना जाना पड़े।