खुशखबरी: नर्सिंग-पैरामेडिकल कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू। ऐसे करें आवेदन

नर्सिंग-पैरामेडिकल कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू। ऐसे करें आवेदन

देहरादून। HNB मेडिकल विवि की ओर से नर्सिंग–पैरामेडिकल कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस बार प्रदेश के नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेजों में करीब 10 हजार सीटों पर छात्र–छात्राओं को दाखिले का मौका मिलेगा।

HNB मेडिकल विवि की ओर से दाखिले की प्रक्रिया में पहले प्रवेश परीक्षा आयोजित कराएगा। इसके बाद परीक्षा में पास अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जाएगी। बता दे विवि की ओर से नर्सिंग एवं पैरामेडिकल में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

अभ्यर्थियों को विवि की वेबसाइट www.hnbmu.ac.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा। विवि के कुलसचिव के प्रो. एमके पंत का कहना है कि, ऑनलाइन आवेदन 2 मई से शुरू हो गए हैं। संबंधित परीक्षा 10 और 11 जून को आयोजित कराई जाएगी।

बताया जा रहा है कि, प्रदेश के सरकारी एवं निजी कॉलेजों में नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के विभिन्न कोर्सों की करीब दस हजार सीटें हैं। काउंसिलिंग के दौरान संस्थानवार इनका ब्योरा दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए विवि की वेबसाइट पर छात्र-छात्राएं संपर्क करें।