Job Update: Railway ने खोला नौकरी का पिटारा। हजारों पदों पर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

Railway ने खोला नौकरी का पिटारा। हजारों पदों पर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

Recruitment 2023: साउथ सेंट्रल रेलवे ने एप्रेंटिस के पदों पर हजारों भर्तियां निकाली हैं। इस पोस्ट के लिए कुल 4103 पदों पर भर्ती हो रही है।

इन पदों के अंतर्गत मैकेनिक (878), कारपेंटर (42), इलेक्ट्रीशियन (1019), फिटर (1460), मशीनिस्ट (71), पेंटर (80), वेल्डर (553) के लिए आप अप्लाई कर सकते हैं।

आप साउथ रेलवे के आधिकारिक वेबसाइट में जाकर विशेष जानकारी ले सकते हैं। साउथ सेंट्रल रेलवे में इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपका न्यूनतम qualification दसवीं पास होनी चाहिए और उसके साथ ही संबंधित पोस्ट का ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए।

समझने के लिए अगर आप electrician के 1019 पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके पास दसवीं के साथ electrician में ITI का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य हैं। यहीं नियम सभी पदों के लिए मान्य हैं।

साउथ सेंट्रल रेलवे में एप्रेंटिस के तहत अलग-अलग पोस्ट पर अप्लाई करने वाले 15 से 24 वर्ष के अभ्यर्थी 29 फरवरी 2023 से पहले अप्लाई कर लें।

इन पदों के लिए वेतनमान 25 हजार रुपए महीना हो सकता है. इन पदों के लिए फॉर्म भरने के लिए इस ऑफिशियल वेबसाइट scr.indianraliways.gov.in का रुख करें. एससी-एसटी अभ्यर्थी फ्री में अप्लाई कर सकते हैं।

साउथ मध्य रेलवे ने अपरेंटिस के 4103 पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की है, इच्छुक उम्मीदवार 29 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, Gen / OBC / EWS को मात्र 100 रुपये शुल्क देना है, जबकि अन्य के लिए शुल्क नहीं है।