बिजली उपभोक्ताओं को सरकार ने दी राहत। जिन बच्चों की चल रही परीक्षाएं उनके नहीं कटेंगे कनेक्शन

बिजली उपभोक्ताओं को सरकार ने दी राहत। जिन बच्चों की चल रही परीक्षाएं उनके नहीं कटेंगे कनेक्शन

परीक्षा का महीना और बिजली कटौती उसके बाद सोने पर सुहागा। यदि किन्हीं कारणों से आप बजली बिल का भुगतान नहीं कर पाये या आप पर बिजली का भुगतान बकाया है, ऐसे में बिजली विभाग के पास आपका विद्युत कनेक्शन विच्छेदन करने के अलावा और कुछ नहीं होता है।

लेकिन अब परीक्षा के दौर में आपको इस परेशानी से फिलहाल बड़ी राहत मिलने वाली है। प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने यूपीसीएल के अधिकारियों से बात करके कहा, जिन बच्चों की परीक्षायें चल रही हैं उनके बिजली कनेक्शन काअे न जायें।

आपको बता दें कि, बिजली कटौती और बकाया भुगतान न करने पर कनेक्शन काटने को लेकर विधानसभा में कांग्रेसी विधायकों ने विरोध किया था, जिसका असर सामने है।

मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देशों के बाद यूपीसीएल ने फिलहाल यह व्यवस्था कर दी है कि, जिन बच्चों की परीक्षाएं चल रही हैं, उनका बकाया भुगतान न होने के बावजूद एडमिट कार्ड दिखाने पर उस घर का कनेक्शन नहीं काटा जाएगा।