धार्मिक: केदारनाथ धाम खुलने की तिथि घोषित। 06 मई को खुलेंगे कपाट

केदारनाथ धाम खुलने की तिथि घोषित। 06 मई को खुलेंगे कपाट

श्री केदारनाथ धाम के कपाट इस वर्ष 6 मई को प्रातःकाल 6:25 की शुभ मंगल बेला में भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिये जायेंगे। केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि आज शीतकालीन गद्दीस्थल ओमकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में घोषित की गई।

भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में 11वें केदारनाथ धाम के कपाट 06 मई को सुबह 6:25 बजे वृष लग्न में खोले जाएंगे। इसके बाद छह माह की पूजा-अर्चना केदारनाथ धाम में होगी।

केदारनाथ जी की डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओमकारेश्वर से दो मई को रवाना होगी। तीन मई को बाबा की डोली फाटा पहुंचेगी। चार मई को गौरीकुंड और पांच मई को केदारनाथ पहुंचेगी।

इस वर्ष धाम में एमटी गंगाधर लिंग केदारनाथ धाम, शिवशंकर लिंग मद्महेश्वर मंदिर, शिव लिंग ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ व शशिधर लिंग विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी, बागेश लिंग अतिरिक्त पुजारी, पूजा अर्चना करेंगे। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित होने के साथ ही यात्रा की तैयारियां भी शुरू हो गई है।