प्रजातंत्र में सबका होना चाहिए सम्मान। मौलिक अधिकारों के प्रति जागरूक हो जनता: पत्रकार उमेश

प्रजातंत्र में सबका होना चाहिए सम्मान। मौलिक अधिकारों के प्रति जागरूक हो जनता

हरिद्वार। खानपुर विधानसभा क्षेत्र के खेड़ी मुबारिकपुर गाँव मे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संविधान दिवस मनाया गया। आपको बता दें कि, वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी उमेश कुमार ने खेड़ी गाँव पहुँचकर जनता का आभार जताया।

वहीं संविधान दिवस पर बाबा भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए कहा कि, जनता को मौलिक अधिकारों के प्रति जागरूक होना पड़ेगा। वहीं उन्होंने कहा कि, प्रजातंत्र की ताकत और प्रजा का जनप्रतिनिधियों को सम्मान करना चाहिए।

साथ ही उन्होंने कहा कि, संविधान हमे एक दूसरे का सम्मान करना भी सिखाता है। उमेश कुमार ने कहा कि, प्रजा की ताकत का अंदाजा शायद कुछ जनप्रतिनिधियों को नही है, इसलिए क़ई लोग आजाद भारत मे भी राजतंत्र की धौंस दिखाते हैं, जिन्हें अब जनता सबक सिखाने का मन बना चुकी है।

वहीं इस मौके पर युवाओं में जोश भरते हुए उमेश कुमार ने कहा कि, युवाओं को समाज को जागरूक करने में बड़ी भूमिका है और आज का युवा अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं।