उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने खोला नौकरी का पिटारा। इन पदों पर सीधी भर्ती

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने खोला नौकरी का पिटारा। इन पदों पर सीधी भर्ती

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने एक बार फिर विभिन्न पदों पर सीधी भर्तियां निकाली हैं। सीधी भर्ती के लिए आयोग ने योग्य अभ्यर्थियों से 12 अक्टूबर से आनलाइन आदेवन मांगे हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 25 नवंबर 2021 निर्धारित की गई है।

जानिए किन पदों पर निकली भर्तियां:

● जनजाति कल्याण विभाग के अनुदेशक विद्युत- रिक्त 04 पदों पर।
● प्राविधिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत कर्मशाला अनुदेशक इलेक्ट्रोनिक्स के 08 रिक्त पदों पर।
● कर्मशाला अनुदेशक विद्युत के 08 रिक्त पदों पर।
● जनजाति कल्याण विभाग के अन्तर्गत अनुदेशक डीजल मैकेनिक के रिक्त 02 पदो पर।
● अनुदेशक मोटर मैकेनिक के रिक्त 02 पदों पर। अनुदेशक वैल्डर के रिक्त 02 पदों पर।
● अनुदेशक फिटर के रिक्त 05 पदों पर।
● प्राविधिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत कर्मशाला अनुदेशक (फिटिंग/प्लम्बिंग/कारपेण्ट्री एवं पैटर्न मेकिंग मशीन शॉप/वेल्डिंग/शीट मैटल/पेंटिंग/लोहकला/फाउण्ड्री मोल्डिंग/फिटिंग/शीट मैटल/मैकेनिकल ऑटो) के रिक्त 109 पदों पर।
● उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी के अन्तर्गत लाइनमैन के रिक्त 01 पद पर।
● लघु सिंचाई विभाग के अन्तर्गत सहायक बोरिंग टैक्नीशियन के रिक्त 13 पदों पर।
● उरेडा के अन्तर्गत तकनीकी सहायक के रिक्त 03 पदों अर्थात कुल 157 पदों पर।