सावधान: कन्टेनमेंट जोन में शामिल हुए शहर के यह इलाके। भूल कर भी न जाये इस ओर

कन्टेनमेंट जोन में शामिल हुए शहर के यह इलाके। भूल कर भी न जाये इस ओर

 

देहरादून में कोरोना की दूसरी लहर चलते ही संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना से आमजन की आर्थिक स्थिति बेहाल हो चुकी है। जगह-जगह सरकार ने कंटेनमेंट जोन बना दिए है। इसी क्रम में गुरुवार को देहरादून में एक साथ 10 इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया था। वहीं, दो इलाके कंटेनमेंट जोन से मुक्त किये गए। इसी के साथ अब जिले में कुल 41 कंटेनमेंट जोन हो गए है। सरकार द्वारा पूर्णतः वैक्सीन कराये जाने के बावजूद भी कोरोना इतनी तेज़ी से बढ़ रहा है कि, कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार को नई गाइडलाइन जारी करनी पड़ी है।

जिलाधिकारी डॉ आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि, गुरुवार को नगर निगम देहरादून के तहत 383-8 इंद्रा नगर कांवली स्थित आसरा बॉयज शेल्टर होम, 35-मोहित विहार जीएमएस रोड, गुजराड़ा मानसिंह सहस्रधारा रोड, ग्रेस एकेडमी न्यू कैंटरोड, बंजारावाला निकट काली मंदिर, स्टेट कॉलेज ऑफ नर्सिंग छात्रवास चंदर नगर, कालिका विहार लेन-3 माजरी माफी, शीशम हॉस्टल एफआरआई, 327 वसंत विहार फेज-2 और डोईवाला में नवज्योति विहार में कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।

साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी की संस्तुति के आधार पर 5/2 ओल्ड सर्वे रोड और 196 डीएल रोड को कंटेनमेंट जोन श्रेणी से हटा दिया गया है। इन दोनों इलाकों को कंटेनमेंट जोन में किए जाने के बाद यहां 14 दिन तक एक्टिव सर्विलांस किया गया था।