ब्रेकिंग: बद्रीनाथ घाटी में ग्लेशियर फटने से धौली गंगा नदी में आया सैलाब। कई लोगो के बहने की सूचना

बद्रीनाथ घाटी में ग्लेशियर फटने से धौली गंगा नदी में आया सैलाब। कई लोगो के बहने की सूचना

रिपोर्ट- जगदम्बा कोठारी
जोशीमठ तपोवन से आगे ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही की सूचना मिल रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह 10:00 बजे करीब बद्रीनाथ घाटी में ग्लेशियर फटने की वजह से धौली गंगा नदी में सैलाब आ गया है। सैलाब आने से धौली गंगा पर बन रहा पावर प्रोजेक्ट भी पूरी तरह से बह चुका है। सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के मुताबिक लगभग 300 लोगों के बहने की सूचना फिलहाल मिली हैं।

ग्लेशियर टूटने की सूचना पाते ही प्रशासन मौके पर पूरी तरह से मुस्तैद है। रुद्रप्रयाग, श्रीनगर, ऋषिकेश और हरिद्वार के तटीय किनारों को प्रशासन की ओर से खाली कराया जा रहा है। साथ ही मुख्यमंत्री पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए रखे हैं, वही एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन की टीम भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है।