दुखद: उत्तराखंड का एक और लाल देश के लिए हुआ शहीद

उत्तराखंड का एक और लाल देश के लिए हुआ शहीद

– अल्मोड़ा निवासी दिनेश सिंह जम्मू कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद
– शनिवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के दो जांबाज देश के लिए हुए थे शहिद

रिपोर्ट- ललित मोहन भट्ट
देहरादून। रविवार को उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के ध्याड़ी छेत्र के मिरगांव निवासी लांस नायक 25 वर्षीय दिनेश सिंह गैड़ा के शहीद होने की सूचना आई है। वो जम्मू कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हए देश के लिए शहीद हो गए। शहीद दिनेश सिंह दो बहनों के बीच एकलौता भाई था। वहीं अभी उनका विवाह भी नहीं हुआ था। लेकिन 25 वर्ष की उम्र में देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले दिनेश की शहादत से पूरा क्षेत्र गमगीन है।

गर्व मिश्रित दुख के चलते लोग कुछ भी नहीं कह पा रहे हैं। आज प्रदेश की जनता की हर आंख में आंसू हैं, तो हर सीना गर्व से फूला हुआ है। गांव के लोगों ने बताया कि, मिलनसार और मदु व्यवहार वाला दिनेश जनवरी में ही घर आया था। शहीद दिनेश की दो बहनों की शादी हो चुकी है। जिसमे एक बहिन की मौत हो चुकी है। दिनेश के पिता गोधन सिंह गैड़ा भी भारतीय सेना में सेवा देकर अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं।