Exclusive: तीन एसडीएम की अगुवाई में 25 खनन स्टॉकों पर छापा, 6 स्टॉक सीज

तीन एसडीएम की अगुवाई में 25 खनन स्टॉकों पर छापा, 6 स्टॉक सीज

 

कोटद्वार। उत्तराखण्ड के कोटद्वार क्षेत्र में अवैध तरीके से संचालित हो रहे खनन के स्टॉकों पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। पौड़ी, कोटद्वार और लैंसडाउन के तीनों एसडीएम की अगुवाई में तीन टीमों ने शनिवार सुबह 7 बजे से देर शाम 8 बजे तक ताबड़तोड़ 25 खनन के स्टॉकों पर छापा मारा।

 

– खनन के 6 स्टॉक को किया सीज….

बताते चलें कि, संबंधित विभाग की छापेमारी में 6 स्टॉकों को सीज कर दिया गया है, जबकि 5 स्टॉकों पर मानक से ज्यादा स्टॉक पाए जाने पर हर एक स्टॉक पर 2 लाख रुपए की पेनाल्टी और एक्स्ट्रा खनन सामग्री का 5 गुना रॉयल्टी जमा करने की कार्रवाई की गई है।

 

 

यह भी बतादे कि, उक्त मामले में पौड़ी के एडीएम शिव कुमार बरनवाल ने कहा कि, मुखबिर से लगातार मिल रही शिकायत के बाद संयुक्त रूप से इस तरह की कार्रवाई की गई है। खनन स्टॉकों में से एक स्टॉक को निरस्तीकरण के लिए संस्तुति भी की गई है।