देहरादून में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई। नामी बिल्डरों और शराब कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी
रिपोर्ट- अमित भट्ट
देहरादून। राजधानी देहरादून में आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने बुधवार सुबह बड़ी रेड शुरू की है। विभाग की कई टीमें एक साथ शहर के नामी बिल्डरों और शराब कारोबारियों के ठिकानों पर तैनात हैं।
आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई शहर के प्रमुख बिल्डर राकेश बत्ता, कमल अरोड़ा, इंदर खत्री, कसीगा स्कूल के संचालक रमेश बत्ता, शराब कारोबारी कमल अरोड़ा और प्रदीप वालिया समेत कई कारोबारियों के यहां की जा रही है।
सूत्रों का कहना है कि टीमें एमकेपी रोड, द्वारका स्टोर क्षेत्र और राजपुर रोड स्थित ठिकानों पर तलाशी अभियान चला रही हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार, करोड़ों रुपए के अघोषित लेनदेन (unaccounted transactions) के बाद यह कार्रवाई की गई है।
विभागीय अधिकारी फिलहाल दस्तावेजों और डिजिटल रिकॉर्ड की जांच में जुटे हैं। छापेमारी के दौरान कई जगहों से महत्वपूर्ण दस्तावेज और कैश बरामद होने की भी संभावना जताई जा रही है।

