अब बीमा के साथ आसान इलाज! सुख़म हॉस्पिटल देहरादून में शुरू हुई कैशलेस हेल्थ सर्विस
- अब मरीजों को मिलेगी आधुनिक चिकित्सा के साथ बीमा सुविधा, कई प्रमुख इंश्योरेंस कंपनियों से टाई-अप
देहरादून। राजधानी देहरादून में स्थित Sukham Hospital Cancer and Surgical Centre ने अब मरीजों के लिए एक और बड़ी सुविधा शुरू की है।
अस्पताल में अब कैशलेस और रिइम्बर्समेंट (बीमा) सुविधा भी उपलब्ध करा दी गई है। इस पहल से मरीज बिना आर्थिक चिंता के आधुनिक चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, अब मरीजों को HDFC ERGO Health, Genins India Insurance TPA Ltd., Ericson Healthcare Pvt. Ltd. और Heritage Health जैसी प्रमुख बीमा कंपनियों के माध्यम से इलाज की सुविधा मिलेगी।
सुख़म हॉस्पिटल अत्याधुनिक तकनीक, अनुभवी विशेषज्ञ चिकित्सकों और 24×7 उपलब्ध सेवाओं के लिए जाना जाता है। यहां आयुर्वेद और आधुनिक चिकित्सा प्रणाली का समन्वय कर मरीजों को सर्वोत्तम उपचार प्रदान किया जा रहा है।
अस्पताल के प्रबंध निदेशक ने बताया कि “हमारा लक्ष्य मरीजों को उपचार के साथ मानसिक सुकून और आर्थिक राहत देना है। अब कोई भी व्यक्ति बीमा सुविधा के जरिए बिना जेब पर बोझ डाले गुणवत्तापूर्ण इलाज प्राप्त कर सकता है।”
- स्थान: V.K. Tower, हरिद्वार बाईपास रोड, कुंजापुरी विहार, देहरादून
- संपर्क: +91 84760 00015
- वेबसाइट: www.sukhamhospitals.com

