UKPSC ने इस भर्ती परीक्षा से संबंधित जारी की नई अपडेट। पढ़ें….
- उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021′
UKPSC Latest Update 2024: ‘उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021’ हेतु प्रकाशित विज्ञापन संख्या A-1/E-1/PCS-2021/2021-22 दिनांक 10 अगस्त, 2021, अतिरिक्त विज्ञापन / शुद्धि-पत्र दिनांक 07 दिसम्बर, 2021 एवं शुद्धि पत्र दिनांक 12 जनवरी, 2022 के सापेक्ष दिनांक 23 से 26 फरवरी, 2023 तक सम्पन्न मुख्य परीक्षा का परिणाम विज्ञप्ति संख्या : 186/11/PCM(M)-21/G-1/2023-24 दिनांक 27 फरवरी 2024 एवं विज्ञप्ति संख्या: 01/11/PCM(M)-21/G- 1/2023-24 दिनांक 05 अप्रैल, 2024 द्वारा जारी किया गया है, जिसके माध्यम से कुल 902 (889+13) अभ्यर्थियों को औपबन्धिक रूप से सफल घोषित किया गया है।
उक्त अभ्यर्थियों में से समेकित पद एवं विशेष अर्हता वाले पदों के सापेक्ष सफल कुल 96 अभ्यर्थियों का चतुर्थ चरण में साक्षात्कार उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार में दिनांक 25 जून से 02 जुलाई, 2024 तक निर्धारित है।
2. मा० आयोग द्वारा अर्ह घोषित अवशेष अभ्यर्थियों का साक्षात्कार दिनांक 03 एवं 04 जुलाई, 2024 को नियत है।
उक्त अभ्यर्थियों हेतु अनुक्रमांकवार एवं तिथिवार साक्षात्कार कार्यक्रम, साक्षात्कार-ज्ञाप तथा विज्ञापन की शर्तानुसार विभिन्न कारणों से अनर्ह किये गये अभ्यर्थियों की सूची आयोग की वेबसाईट psc.uk.gov.in पर पृथक से प्रसारित कर दी जायेगी।
अतः अभ्यर्थी समय-समय पर आयोग की वेबसाईट पर प्रसारित होनी वाली विज्ञप्तियों का अवलोकन करना सुनिश्चित करें।
देखें विज्ञप्ति:-