बिग ब्रेकिंग: CBSE ने किया 10वीं /12वीं की परीक्षा के परीक्षा पत्र में बदलाव। आप भी देखें….

CBSE ने किया 10वीं /12वीं की परीक्षा के परीक्षा पत्र में बदलाव

उत्तराखंड। CBSE ने दसवीं और 12वीं के प्रश्न पत्र में बदलाव किया है। सीबीएसई के 10वीं एवं 12वीं परीक्षा में अधिक योग्यता आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे जाएंगे। इसी के साथ प्रश्नपत्र में पूछे जाने वाले दीर्घ एवं लघु प्रश्नों का पूर्णांक पहले से कम हो जाएगा।

आपको बता दें कि बोर्ड ने यह बदलाव राष्ट्रीय शिक्षा नीति की सिफारिशों के आधार पर किया है। यह नई व्यवस्था आगामी 2023 और 2024 में 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं के कक्षाओं पर लागू किया जाएगा।

नई व्यवस्ता के तहत बोर्ड ने 10वीं कक्षा के लिए योग्यता आधारित बहुविकल्पीय प्रश्नों का वेटेज 50 प्रतिशत और 12वीं कक्षा में 40 प्रतिशत रखा है वही 10वीं कक्षा के लिए लघु एवं दीर्घ प्रश्नों का वेटेज 30 प्रतिशत और वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का वेटेज 20 प्रतिशत होगा।

वही 12वीं कक्षा के लिए वास्तुनिष्ठ प्रश्न का वेटेज 20 प्रतिशत होगा तथा वासनिक प्रश्न के साथ ही अनिवार्य रूप से एमसीक्यू भी होंगे। 12वीं में लघु एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों का वेटेज 40 पर्सेंट होगा।

इन बदलाव के साथ ही बोर्ड ने बीते सप्ताह वर्ष 2023–24 की परीक्षाओं के लिए सैंपल पेपर और प्रत्येक विषय के प्रश्न पत्रों के डिजाइन को जारी किया है।