ब्रेकिंग: उत्तराखंड से इस जिला पंचायत अध्यक्ष के पति PM मोदी को पहनाएंगे 401 कमल के फूलों की माला

उत्तराखंड से इस जिला पंचायत अध्यक्ष के पति PM मोदी को पहनाएंगे 401 कमल के फूलों की माला

उत्तराखण्ड में उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज निवासी सुरेश गंगवार अपने फार्महाउस में हुए 401 कमल के फूलों की माला बनाकर पी.एम.मोदी भेंट करने की तैयारी कर रहे हैं।

यू.एस.नगर जिले में सितारगंज के रहने वाली जिला पंचायत अध्यक्ष के पति सुरेश गंगवार के फार्महाउस ‘गंगवार फार्म’ में इन दिनों कमल के सैकड़ों फूल खिले हुए हैं।

जिला पंचायत अध्यक्ष के घर के कुंड में हुए इन कमल के फूलों की एक माला बनाकर पी.एम. मोदी को भेंट करने की तैयारी है।

पी.एम. कल उत्तराखंड की सह प्रभारी और यू.पी.के लखीमपुर की धोरारा लोकसभा सीट से दो बार की सांसद व भाजपा प्रत्याशी रेखा वर्मा के पक्ष में रविवार को जनसभा करेंगे।

सुरेश ने बताया कि वो इस मौके पर पी.एम. नरेंद्र मोदी को ‘अबकी बार 400 पार’ के नारे के समर्थन में 401 कमल के फूलों की माला पहनाएंगे।

बताया कि भाजपा के चिन्ह कमल के फूल इस बार अद्भुत प्राकृतिक रूप से उनके घर के कुंड में हो गए हैं। वो 401 फूलों की माला बनाकर पी.एम.मोदी को पहनाएंगे।

सुरेश गंगवार ने बताया कि उनके कुंड में अचानक ही बड़ी संख्या में कमल के फूल खिल गए, जिन्हें वो प्रधानमंत्री के लिए 401 फूलों की माला बनाकर पहनाएंगे