गजब: अधिकारी व कार्यदायी संस्था की लेटलतीफी से अधर में लटका मंत्री सतपाल महाराज का ड्रीम प्रोजेक्ट

अधिकारी व कार्यदायी संस्था की लेटलतीफी से अधर में लटका मंत्री सतपाल महाराज का ड्रीम प्रोजेक्ट

  • महारज के ड्रीम प्रोजेक्ट सतपुली, स्यंसी झील व सतपुली में बन रहे 40 सैया पर्यटक अतिथि ग्रह पर्यटन विभाग के द्वारा बनवाये जा रहे 12 हट के कार्य धीमी गति से चलने की वजह से जनता उनसे खासी नाराज हैं।

रिपोर्ट: इंद्रजीत असवाल
पौड़ी गढ़वाल। मामला सतपुली का है, जहाँ पर पर्यटन विभाग पिछले 4 साल से 12 हट बना रहा है, लेकिन अब तक एक भी हट पूरा नहीं बन पाया है।

दरसल, सतपुली में मत्स्य पालन विभाग की भूमि पर पर्यटन विभाग 2 करोड़ की लागत से 12 हट बनवा रहा है, जिसकी कार्यदाही संस्था मंडी समिति देहरादून है।

जिला पर्यटन अधिकारी पौड़ी का कहना है कि, उनके द्वारा कार्यदाही संस्था को 2 करोड़ रुपये पहले वर्ष में ही आवंटित कर दिया गया था, लेकिन कार्यदाही संस्था द्वारा अधूरा कार्य किया गया है। हम लगातार मंडी समिति को आदेशित कर रहे हैं, लेकिन फिर भी कार्य नही हो रहा है।

इस मामले में हमारे द्वारा ठेकेदार प्रशांत सागर बिष्ट से बात की गई तो उनका कहना था कि, उनकी तबियत खराब है, जिसके कारण उन्होंने विगत 3 वर्ष से कार्य ठप करवाया गया है। जब तबियत ठीक होगी तो कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

अब पते की बात ये है कि, मंत्री सतपाल महाराज के नाम को अधिकारी व ठेकेदार पलीता लगा रहे हैं। अन्यथा महाराज द्वारा तो कार्य के लिए वित्तीय स्वकीर्त भी तत्काल कर दी गई थी।

सुनने में आया है कि, मंत्री के द्वारा जिला अधिकारी पौड़ी को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।