सावधान: कांवड़ मेले में असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर। तीसरी आंख से हो रही निगरानी

कांवड़ मेले में असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर। तीसरी आंख से हो रही निगरानी

रिपोर्ट- वंदना गुप्ता
हरिद्वार में चल रहा कांवड़ मेला पूरे चरम पर है। चारों तरफ कांवडी ही दिखाई दे रहे हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। जैसे-जैसे कावडियो की संख्या बढ़ रही है, वैसे-वैसे पुलिस फोर्स भी बढ़ाई जा रही है।

इसकी मॉनिटरिंग खुद उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार कर रहे हैं। कांवड़ मेले में कोई भी अप्रिय घटना ना हो इसको लेकर अशोक कुमार द्वारा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं।

उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का कहना है कि, केंद्रीय एजेंसियों द्वारा कांवड़ मेले को लेकर जो अलर्ट जारी किया था। उसको देखते हुए हमने शुरू से ही कांवड़ मेले की सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए है। यदि कोई असामाजिक तत्व कांवड़ मेले में आता है, तो वह पुलिस की नजर से बच कर नहीं जा सकता है।

बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वायड, खुफिया पुलिस, आतंक निरोधी दस्ता, पुलिस कमांडो पूरे कांवड़ मेला क्षेत्र में तैनात किए गए हैं। पूरे मेला क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है। ड्रोन कैमरा पूरे कुंभ मेला क्षेत्र में नजर गड़ाए हुए हैं। 10 हजार से ज्यादा पुलिस कर्मी पूरे कांवड़ मेला क्षेत्र में तैनात है।

अशोक कुमार का कहना है कि, इस बार पहली बार दिल्ली देहरादून हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन और ओवर ब्रिज बनने के कारण सुचारू रूप से चल रहा है और आने-जाने वाले लोगों को कोई दिक्कत नहीं हो रही है। इस चार लाइन से छोटे वाहन निरंतर देहरादून हरिद्वार दिल्ली जा रहे हैं।

यह कांवड़ मेले की सबसे बड़ी उपलब्धि है और यह रास्ता आम जनता के लिए खुला है और इनका कहना है कि, उत्तराखंड पुलिस प्रशासन कांवड़ मेले से जुड़े हुए अन्य राज्यों से निरंतर संपर्क बनाए हुए हैं।