मुख्यमंत्री ने सैनिक की शहादत को नजरअंदाज कर अपनी प्राथमिकता दर्शाई: इष्टवाल

मुख्यमंत्री ने सैनिक की शहादत को नजरअंदाज कर अपनी प्राथमिकता दर्शाई

पौड़ी। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय सेना के जांबाज जवान नायक हरेन्द्र सिंह (निवासी ग्राम पीपलसारी ब्लॉक रिखणीखाल पौड़ी गढ़वाल) देश की रक्षा करते हुये शहीद हो गए। सोमवार को जवान का पार्थिव शरीर उनके पैतृक घाट पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ पहुंचा।

वहीं श्रद्धांजलि देने सूबे के गणमान्य लोग भी पहुंचने वाले थे, लेकिन पूरे प्रदेश में पिछले दो दिन से भारी बारिश है और मौसम विभाग ने 48 घण्टे का हाई अलर्ट जारी किया हुआ है।

भारी बारिश के चलते प्रदेश के मुख्यमंत्री जी शहीद को श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंच पाए हैं। सैनिकों के सम्मान में एक ओर जहां सूबे के मुख्यमंत्री और अन्य भाजपा के शीर्ष नेताओं ने एयरपोर्ट से ही श्रद्धाजंली देकर इतिश्री कर दी, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश कॉंग्रेस के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने अपने सारे राजनैतिक कार्यक्रम रद्द कर शहीद के पैतृक गांव रिखणीखाल जाकर श्रद्धांजलि देना उचित समझा।

वहीं कॉंग्रेस प्रदेश सचिव कवीन्द्र इस्टवाल ने इस पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री जी ने सैनिक की शहादत को नजरअंदाज करके अपनी प्राथमिकता दर्शाई हैं।

शहीद जवान के पैतृक घाट पर श्रद्धांजलि देने वालों में
कॉंग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल, प्रदेश सचिव कवीन्द्र इस्टवाल, रघुबीर बिष्ट, दीनबन्धु बलोदी, राजपाल बिष्ट, रंजना रावत, पिंकी, शालिनी बलोदी, सुरेंद्र सिंह रावत ब्लॉक प्रमुख पोखड़ा, राजेश चमोली, मनीष सुंदरियाल आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।