पार्टीसैण बाजार में गंदगी व खड्डों का अंबार। ध्रुवीय भालू की निंद्रा में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि

पार्टीसैण बाजार में गंदगी व खड्डों का अंबार। ध्रुवीय भालू की निंद्रा में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि

रिपोर्ट- इंद्रजीत असवाल
सतपुली। डबल इंजन की सरकार के चलते सरकार का स्वच्छ भारत अभियान, स्वच्छता के लिए बड़े-बड़े स्लोगन लिखना व बोलना और सड़कों की गुणवत्ता व खड्डों की वीडियो भी लगातार सोशल मीडिया/प्रिंट मीडिया की सुर्खियों में रहते है।

लेकिन हमारे सर्वे में आपको सतपुली के निकट NH 534 पार्टीसैण बाजार की तस्वीर दिखी जिसमें पूरे बाजार में खड्डे ही खड्डे हैं। लोगो का कहना है कि, कई बार बड़े-बड़े जनप्रतिनिधि, जिला स्तर के अधिकारियों का यहाँ से आना-जाना लगा रहता है, लेकिन लग्जरी गाड़ियों के कारण उनको खराब व खड्डों का पता नहीं चलता है।

आपको एक बात और बता दें कि, राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार दोनों ने ही स्वच्छता पर विशेष ध्यान देनी की बात कई बार कही है, लेकिन NH 534 पार्टीसैण बाजार के बीच में हो या इर्द-गिर्द हर जगह गंदगी का अंबार लगा रहता है।

सामाजिक कार्यकर्ता राजकमल नेगी ने बताया कि, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीप्ति रावत ने बाजार को स्वच्छ रखने के लिए एक जमादार नियुक्त किया था, लेकिन अब वह व्यक्ति कई माह से वेतन न मिलने के कारण नोकरी छोड़ चुका है। जिससे बाजार में कूड़े के ढेर लगे हैं।