बड़ी खबर: नए नियमों के साथ जिलों में बढ़ा कोविड कर्फ्यू। रहेंगी यह शर्तें….

नए नियमों के साथ जिलों में बढ़ा कोविड कर्फ्यू। रहेंगी यह शर्तें

देहरादून। सीएम तीरथ सिंह रावत के साथ कैबिनेट मंत्रियों की बैठक खत्म हो गई है। हालांकि बैठक में पूर्ण रूप से लॉकडाउन लगाने को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका। देहरादून, जिले के अलावा हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर जिले में अभी 10 मई तक कर्फ्यू रहेगा।

इसके अलावा बैठक में यह सामूहिक निर्णय लिया गया कि, अब परचून वाली दुकानें रोज नहीं खुल पाएंगी, बल्कि गिने-चुने दिन ही खुलेंगी। इसके अलावा नैनीताल, चमोली, पौड़ी व टिहरी जिलों के लिए डीएम द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। इस प्रकार किसी जिले में दस मई तक तो कहीं पर 09 मई तक के लिए कर्फ्यू रहेगा।

बताते चलें कि, पिछले कुछ दिनों से जिलों के कुछ क्षेत्रों में ही कोरोना कर्फ्यू लगाया गया था, किंतु अब पूरे जिले में कर्फ्यू रहेगा। इसके अलावा जिलाधिकारी अपने जिलों के अनुसार अपने यहां कर्फ्यू को लेकर निर्णय ले सकेंगे।