अच्छी पुलिस व्यवस्था जन सहयोग एवं जनसंवाद के बिना सम्भव नहीं: डीजीपी

अच्छी पुलिस व्यवस्था जन सहयोग एवं जनसंवाद के बिना सम्भव नहीं

त्तरकाशी और टिहरी के जनसंवाद में ड्रग्स, ट्रैफिक और साइबर क्राइम की समस्या से निपटने के लिए जन सहयोग और जागरूकता पर जोर दिया जा रहा है। कोई भी अच्छी पुलिस व्यवस्था जन सहयोग एवं जनसंवाद के बिना सम्भव नहीं है, क्योंकि पुलिस पब्लिक के लिए ही है। जानकारी देते हुए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि, हम प्रयास करेंगे कि, प्रत्येक थाना एक गाँव को गोद लेकर उस गाँव की समस्याओं का समाधान करे। ड्रग्स को रोकने के लिए सभी को पुलिस की मदद करनी होगी ताकि ड्रग्स की डिमांड व सप्लाई की चैन को तोड़ा जा सके। साइबर क्राइम से निपटने के लिए पुलिस को मार्डन और जवाबदेह बनाया जा रहा है। साथ ही यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित रखने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया।

साथ ही पुलिसकर्मियों की समस्याओं को भी सुना और उनके लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की भी उन्हें जानकारी दी। पुलिस से पब्लिक की हमेशा ही अपेक्षाएं रहती है, जिसके अनुरूप हमें अपना कार्य पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ कार्य करना चाहिए। कोई ऐसा कार्य न करें जिससे कि पुलिस की छवि खराब हो। संवदेनशील बने और आम व्यक्ति के साथ पुलिस की मित्रतापूर्ण व्यवहार करें। पुलिस जवानों को आश्वस्त किया कि, उनके कल्याण हेतु हैप्पीनेस कोन्सेन्ट की ओर लगातार ध्यान दिया जा रहा है।