आईएएस-पीसीएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल

आईएएस-पीसीएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल

उत्तराखंड शासन ने आज 3 आईएएस और 2 पीसीएस अफसरों के पदभार में परिवर्तन किया है।

रामविलास यादव से अपर सचिव ग्रामीण विकास विभाग का पदभार हटा दिया गया है। उनके पास अपर सचिव समाज कल्याण, कृषि उद्यान और ग्रामीण विकास आयुक्त का पद बना रहेगा, वहीं रुद्रप्रयाग से ट्रांसफर होकर आई वंदना सिंह से कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक का पदभार हटा दिया गया है और नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण का भी प्रभार हटा दिया गया है। अब वह उत्तराखंड शासन में अपर सचिव ग्रामीण विकास विभाग के पद पर तैनात रहेंगी।

आईएएस रोहित मीणा से मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा का पदभार हटाकर कुमाऊँ मंडल विकास निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है तथा उन्हें जिला विकास प्राधिकरण नैनीताल का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

पीसीएस अधिकारी नवनीत पांडे से उत्तराखंड प्रशासन अकादमी के संयुक्त निदेशक का पदभार हटाकर उन्हें अल्मोड़ा का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है।

नैनीताल के अपर आयुक्त तथा पीसीएस अधिकारी संजय कुमार को उत्तराखंड प्रशासन अकादमी के संयुक्त निदेशक का अतिरिक्त पदभार दिया गया है।