दिनदहाड़े गोलियों की तड़ातड़ से दहली शिक्षा नगरी। बदमाशों ने की कई राउंड फायरिंग

दिनदहाड़े गोलियों की तड़ातड़ से दहली शिक्षा नगरी। बदमाशों ने की कई राउंड फायरिंग

रिपोर्ट- संदीप चौधरी
रुड़की। सलेमपुर में उस वक्त दहशत का माहौल पैदा हो गया, जब दो अज्ञात बदमाशों ने एकता गैस एजेंसी के गोदाम के बाहर पहुँचकर हवाई फायरिंग शुरू कर दी। बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया। लेकिन अपने आपको फंसता देख मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस घटना के दौरान पास में ही खड़े गैस सिलेंडर के ट्रक ड्राइवर के पैरों में गोली लगने से वह घायल हो गया।

घायल को तत्काल रूप से रुड़की के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। वही गंगनहर कोतवाली प्रभारी और सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी मय फोर्स के साथ मौके पर पहुँच गए। साथ ही रुड़की सीओ ने भी मौके का जायजा लिया। घटना के बाद पोलिसअधिकारियों के आदेश के बाद रुड़की के हर मुख्य चौराहे पर चेकिंग अभियान चला कर बदमाशों की तलाश की जाने लगी है। वही गोदाम के सीसीटीवी कैमरे खराब होने की वजह से बदमाशों की कोई हरकत का पता नही चल पाया है। कोतवाली प्रभारी मनोज मेनवाल ने बताया कि, सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है, जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।