नाई समाज के सामने खड़ा हुआ रोजी-रोटी का संकट। संयुक्त व्यापार मंडल से की आर्थिक सहायता की मांग

नाई समाज के सामने खड़ा हुआ रोजी-रोटी का संकट। संयुक्त व्यापार मंडल से की आर्थिक सहायता की मांग

 

– जिला हिंदू नाई एवं सलमानी बारबार समाज द्वारा व्यापार मंडल के अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
– लॉकडाउन के चलते नाई समाज को सरकार से आर्थिक सहायता दिलवाने की मांग

देहरादून। आज नाई समाज के अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी के सदस्यों ने संयुक्त व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र सिंह आनन्द से मुलाकात कर उनको ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि, बीते 2 माह से पूरा नाई समाज सकते में है, और दुकानें बंद रहने से कामकाज प्रभावित हुआ है। जिससे पूरे समाज के सामने रोटी रोजी का संकट खड़ा हो गया है। क्योंकि इस कार्य में रोज कुआं खोद- पानी पीने जैसा है। यदि कुछ दिन और यही हालात रहे तो भूखा मरने की नौबत भी आ सकती है।

इस विकट परिस्थिति में सरकार का यह दायित्व है कि, वह पूरे नाई समाज को आर्थिक सहायता प्रदान करने के साथ-साथ जल्द से जल्द निर्देश जारी करते हुए कामकाज में छूट प्रदान करने की कृपा करें। जिससे माई समाज के सम्मुख खड़ा यह संकट टल सके। इस पर संयुक्त व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सिंह आनंद ने मौके से जिलाधिकारी महोदय को फोन के माध्यम से अवगत करा कर जल्द ठोस कदम उठाने का आग्रह किया। जिस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा 18 तारीख के बाद छूट दिए जाने की बात कही।

ज्ञापन देने वालों में नाई समाज के जिलाध्यक्ष काशीराम ठाकुर एवं महामंत्री मेवालाल, मुकेश सिंह आदि शामिल थे।