Exclusive: तहसीलदार बढ़ानी का क्षेत्र में खौफ बरकरार

तहसीलदार बढ़ानी का क्षेत्र में खौफ बरकरार


रिपोर्ट- शम्भू प्रसाद
रुद्रप्रयाग। शोले फ़िल्म का सुपरहिट डायलॉग सो जा बेटे सो जा वरना गब्बर आ जाएगा सभी दर्शकों को काफी पसंद आया था। वहीं इस कोरोना युग मे भी एक ऐसे ही गब्बर उभर के आए है। ऊखीमठ तहसील के तहसीलदार जयवीर राम बधाणी। बता दे कि, देश व प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप कम करने के लिए अधिकारी दिन रात ड्यूटी कर रहे हैं। जिसकी वजह से वो भी इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं। बावजूद इसके कोरोना वारियर्स का जज्बा कम नहीं हुआ है। तहसीलदार बढ़ानी भी लॉकडाउन की सख्त ड्यूटी के लिए सुबह जल्दी घर से निकल जाते हैं।

इसके बाद दिनभर इलाके में रहकर लोगों को लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए जनता को समझाते रहते हैं साथ ही नियमित रूप से पुलिस नाकों पर जाकर पुलिस जवानों का मुस्तैदी से ड्यूटी देने के लिए उत्साहवर्धन करते हैं और उन्हें लॉक डाउन से सम्बन्धित उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देशों से अवगत कराते हैं। लेकिन तहसीलदार बढ़ानी जब इलाके का भ्रमण करते है तो इतना ख़ौफ़ पैदा हो गया है कि कोई कानून का जरा सा भी अनुपालन करते हुए दिखे तो दूसरे लोग के बीच ये बात आम सुनी जा सकती है ” भाग जा बेटे भाग जा वरना तहसीलदार बढ़ानी आ जाएगा”