सीएम त्रिवेन्द्र के खानदान के भ्रष्टाचारी स्टिंग वीड़ियो पूरे देश में वायरल

सीएम त्रिवेन्द्र के खानदान के भ्रष्टाचारी स्टिंग वीड़ियो पूरे देश में वायरल

– सीएम त्रिवेन्द्र व अन्य घोटालेबाजों की सीबीआई जाँच को लेकर मोर्चा ने घेरी तहसील….

देहरादून। विकासनगर में स्तिथ जनसंघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमन्त्री त्रिवेन्द्र रावत व अन्य घोटालेबाजों की सीबीआई जाँच कराने को लेकर मोर्चा के अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में आज दिनांक- 10/09/19 दिन बुधवार को तहसील घेराव कर प्रधानमन्त्री को सम्बोधित ज्ञापन विकासनगर एसडीएम कौस्तुभ मिश्र को सौंपा गया।

 

मोर्चा अध्यक्ष रघुनाथ नेगी ने कहा कि, उत्तराखण्ड प्रदेश के मुख्यमन्त्री त्रिवेन्द्र रावत के सैकड़ों करोड़ रूपये के खनन, शराब, ढैंचा बीज, काली कमाई से सम्पत्ति अर्जित करने आदि तमाम घोटालों के सम्बन्ध में मोर्चा द्वारा पूर्व में कई बार राजभवन व पीएमओ को शिकायती पत्र प्रेषित किये गये। जिनके पुख्ता साक्ष्य भी संलग्नकों के रूप में प्रेषित किये गये थे, लेकिन आज तक इन प्रकरणों पर सीबीआई जाँच तो दूर, कोई कार्यवाही तक नहीं हुई।

नेगी ने कहा कि, त्रिवेन्द्र रावत के खानदान के भ्रष्टाचार के स्टिंग वीड़ियो पूरे देश में वायरल हो रहे हैं, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही। उक्त के साथ-साथ प्रदेश के सैकड़ों करोड़ का एनएचआरएम, एनएच-74, आपदा, छात्रवृत्ति आदि तमाम घोटाले, जिनमें प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा नेताओं की संलिप्तता है। आज तक इसकी भी सीबीआई जाँच नहीं करायी गयी।

 

नेगी ने कहा हैरानी की बात यह है कि, वर्ष 2016 में तत्कालीन हरीश रावत सरकार को उखाड़ फेंकने में राजभवन द्वारा बगैर साक्ष्यों एवं परीक्षण कराये रातों-रात सीबीआई जाँच की सिफारिश कर दी। उक्त मामले में दिलचस्प पहलू यह है कि, दिनांक- 25/03/2016 को मात्र एक विधायक की शिकायत पर मात्र एक सप्ताह में यानि 02/04/2016 को सीबीआई जाँच की सिफारिश करना तथा 05/05/2016 को फिर उस मामले में शुद्धिपत्र जारी करना बहुत गम्भीर मामला है।

 

इस प्रकरण में प्रदेश सरकार द्वारा दिनांक 15/05/2016 को उक्त नोटिफिकेशन, (सीबीआई जाँच विषयक) को वापस लिए जाने की कार्यवाही कर तत्कालीन मुख्य सचिव द्वारा दिनांक- 20/05/2016 को डीओपीटी, भारत सरकार को प्रेषित किया गया, लेकिन बावजूद इसके, आज भी सीबीआई जाँच जारी है।

 

आज के घेराव/प्रदर्शन में मुख्य रूप से उपस्थित जनसंघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी, मोर्चा महासचिव आकाश पवार, दिलबाग सिंह, विजयराम शर्मा, दिलबाग सिंह, डाॅ ओपी पंवार, मोहम्मद असद, मोहम्मद गालिब, ओपी राणा, गजपाल रावत, विनोद गोस्वामी, जयन्त चैहान, मौ इस्लाम, मौ आशिफ, फतेह आलिम, विक्रम पाल, सुशील भारद्वाज, अंकुर चौरसिया, श्रवण ओझा, सुभाष शर्मा, शेर सिंह, सतीश गुप्ता, आशीष खड़का, जाबिर हसन, मामराज सिंह, प्रवीण शर्मा पीन्नी, इदरीश चौधरी, अमन, आरिफ, दिनेश गुप्ता, विनोद रावत, रोबिन कुमार, नत्थी सिंह पवार, आदि थे।