बिग ब्रेकिंग: Special BSTC College Allotment Result 2025 जारी, यहां देखें लिस्ट…..

Special BSTC College Allotment Result 2025 जारी, यहां देखें लिस्ट…..

नई दिल्ली। स्पेशल बीएसटीसी (Special BSTC) कॉलेज अलॉटमेंट रिजल्ट 2025 घोषित कर दिया गया है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन रिहैबिलिटेशन (NBER) ने यह रिजल्ट आधिकारिक पोर्टल rehabcouncil.in और nber-rehabcouncil.gov.in पर जारी किया है।

3 अगस्त को मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग करवाई गई थी, जिसके आधार पर अब अभ्यर्थियों को कॉलेज अलॉट किए गए हैं। जिन उम्मीदवारों का नाम पहले राउंड कॉलेज अलॉटमेंट में आया है, उन्हें 17 और 18 सितंबर 2025 को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए रिपोर्टिंग करनी होगी।

प्रमुख तथ्य

  • आयोजन संस्था – National Board of Examination in Rehabilitation (NBER)
  • कोर्स का नाम – Special Education Courses (D.Ed.Spl.Ed.)
  • कुल कॉलेज – लगभग 717
  • कुल सीटें – लगभग 19,000
  • मेरिट लिस्ट जारी – 3 अगस्त 2025
  • कॉलेज अलॉटमेंट रिजल्ट जारी – 16 सितंबर 2025

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन – 12 जून से 25 जुलाई 2025
  • मेरिट लिस्ट – 03 अगस्त 2025
  • पहला काउंसलिंग राउंड – 17 और 18 सितंबर 2025
  • दूसरा काउंसलिंग राउंड – 22 और 23 सितंबर 2025
  • ओपन राउंड काउंसलिंग – 25 से 29 सितंबर 2025
  • डॉक्यूमेंट अपलोड करने की अंतिम तिथि – 30 सितंबर 2025
  • कक्षाओं का प्रारम्भ – 1 अक्टूबर 2025

रिजल्ट ऐसे चेक करें

  • आधिकारिक वेबसाइट rehabcouncil.in पर जाएं।
  • Special BSTC Admission Schedule 2025-26 पर क्लिक करें।
  • वहां से अलॉटमेंट रिजल्ट लिंक चुनें।
  • अब रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें।
  • सबमिट करने के बाद स्क्रीन पर आपकी कॉलेज अलॉटमेंट डिटेल्स दिखाई देंगी।

जरूरी सूचना: जिन अभ्यर्थियों को पहला कॉलेज अलॉट हुआ है, उन्हें निर्धारित तिथि (17-18 सितंबर 2025) पर कॉलेज में रिपोर्टिंग करनी होगी। सेकंड राउंड 22-23 सितंबर और ओपन राउंड 25-29 सितंबर को होगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट अपलोड 30 सितंबर तक करना होगा और 1 अक्टूबर से कक्षाएँ शुरू होंगी।

महत्वपूर्ण लिंक

Special BSTC Counselling Notice 2025Click Here
Special BSTC College Allotment Result 2025Link-1stLink-2nd
Special BSTC Merit List 2025Click Here
Official Websitenber-rehabcouncil.gov.in