वीडियो: मासूम की चीख पर भी बदमाशों को नहीं आया रहम, चायवाले को जमकर पीटा। देखें वीडियो….

मासूम की चीख पर भी बदमाशों को नहीं आया रहम, चायवाले को जमकर पीटा। देखें वीडियो….

देहरादून। राजेंद्र नगर की गली नंबर 8, थाना कैंट क्षेत्र में उस वक्त दिल दहला देने वाला दृश्य देखने को मिला जब कुछ बदमाशों ने एक गरीब चायवाले के साथ मारपीट शुरू कर दी। चाय की ठेली लगाने वाले मनोज नेगी के साथ इन बदमाशों ने न सिर्फ मारपीट की, बल्कि उनका सारा सामान भी सड़क पर बिखेर दिया।

देखें वीडियो:-

सबसे दर्दनाक मंजर तब देखने को मिला जब मनोज नेगी की छोटी सी बेटी अपनी मासूम आवाज़ में लोगों से अपने पिता को बचाने की गुहार लगाने लगी। वीडियो में बच्ची की चीत्कार “पापा को छोड़ दो” हर दिल को झकझोर देने वाली है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, यह घटना दोपहर के समय की है, जब मनोज हमेशा की तरह अपनी रोज़ी-रोटी कमाने के लिए चाय की ठेली चला रहे थे। तभी कुछ अज्ञात युवकों ने आकर उनके साथ बहस की और देखते ही देखते मारपीट शुरू कर दी।

बच्ची की चीख और आंखों से छलकते आंसू बता रहे थे कि यह सिर्फ एक मारपीट नहीं, बल्कि एक गरीब परिवार की असहायता की गवाही थी।