इधर टॉपर स्टूडेंट ने IIT रुड़की में की खुदकुशी, उधर पैराडाइस होटल में युवती ने की आत्महत्या
रुड़की। घटना का पता उस वक्त चला जब शाम को उसकी एक दोस्त उससे मिलने के लिए होस्टल पहुंची, लेकिन कई बार खटखटाने के बाद भी उसने दरवाजा नहीं खोला। साथ ही वह फोन
उत्तराखंड स्थित IIT रुड़की में पढ़ रही मध्य प्रदेश की एक छात्रा ने हाल ही में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव 4 फरवरी मंगलवार को उसके होस्टल के कमरे में पंखे से लटकता मिला। मृतक का नाम अंशु मलैया है और वह इटारसी के मेहरागांव की रहने वाली थी।
19 साल की अंशु बीटेक सेकेंड ईयर की स्टूडेंट थी और IIT के कस्तूरबा भवन होस्टल में रहती थी। स्कूली पढ़ाई के दौरान अंशु टॉपर रही थी और 10th में उसके 99% और 12th में उसके 95% आए थे।
पुलिस को उसके शव के पास कोई सुसाइड नोट तो नहीं मिला, लेकिन परिजनों का कहना है कि बीटेक सेकेंड ईयर में कम नंबर आने की वजह से वह तनाव में थी और इसी वजह से उसने यह कदम उठा लिया।
घटना का पता उस वक्त चला जब शाम को उसकी एक दोस्त उससे मिलने के लिए होस्टल पहुंची, लेकिन कई बार खटखटाने के बाद भी उसने दरवाजा नहीं खोला। साथ ही वह फोन भी नहीं उठा रही थी।
इसके बाद साथी छात्रा ने वार्डन व अन्य जिम्मेदारों को जानकारी देकर बुलाया। फिर पुलिस को सूचना दी गई। अंशु के साथ होस्टल में रहने वाली अन्य छात्राओं ने बताया कि मंगलवार दोपहर के बाद से वह होस्टल में अकेली थी।
जानकारी देते हुए सिविल लाइंस थाने के टीआई नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया, ‘हमारी टीम मौके पर पहुंची, दरवाजा तोड़ा और शव बरामद किया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की है।
पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया। हमें उसके पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। उसके मोबाइल फोन और लैपटॉप को हमने जब्त कर लिया है, लेकिन वो पासवर्ड से लॉक हैं, इसलिए उन्हें अनलॉक करने की कोशिशें की जा रही हैं।’
परिजनों ने बताया कि अंशु पढ़ाई में बहुत अच्छी थी और अब तक की पढ़ाई के दौरान स्कूल में टॉपर रही थी। उन्होंने बताया कि अंशु को दसवीं क्लास में 99 प्रतिशत और बारहवीं क्लास में 95 प्रतिशत नंबर्स आए थे। आईआईटी में पढ़ने के लिए भी उसने घर पर रहकर ही तैयारी की थी
अंशु के ताऊजी वनराज मलैया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे तीन भाई हैं। अंशु के पिता मुकेश मलैया सबसे छोटे हैं। वह बिहार के दरभंगा में प्राइवेट नौकरी करते हैं। अंशु अपनी मां और छोटी बहन के साथ ही मेहरागांव में रहती थी।
घटना के एक दिन बाद इस बारे में IIT-रुड़की द्वारा जारी एक बयान जारी करते हुए कहा गया, ‘इस मामले में जारी पुलिस जांच में संस्थान पूरा सहयोग कर रहा है और सच्चाई का पता लगाने के लिए अधिकारियों की पूरी मदद कर रहा है।’
बता दें कि बीते सालभर के दौरान इंस्टीट्यूट में किसी स्टूडेंट की आत्महत्या का यह तीसरा मामला है। इससे पहले पिछले साल फरवरी में हैदराबाद की एक तीसरे वर्ष की बीटेक छात्रा अपने छात्रावास के कमरे में मृत पाई गई थी। दिसंबर में राजस्थान का रहने वाला सेकेंड ईयर का छात्र भी अपने कमरे में मृत मिला।
डोईवाला जौलीग्रांट में युवती की मौत मामले में साफ हुई तस्वीर युवती ने किया सुसाइड
कोतवाली डोईवाला। दिनांक 07/02/2025 को जॉली ग्रांट स्थित पैराडाइज होटल में एक युवती द्वारा फाँसी लगाकर आत्महत्या की गई थी, मैनेजर मनोज कुमार द्वारा फोन के माध्यम से अवगत कराया गया कि दिनाँक 06/02/2025 की रात्रि उनके होटल के रूम न० 107 में एक व्यक्ति प्रशांत कुमार पटेल पुत्र लाल चंद्र सिंह निवासी हतिघंन पूर्वा खास ददुनपुर इलाहाबाद उम्र 24 वर्ष हाल निवासी भानियावाला डोईवाला व एक युवती रुके थे, जिनके द्वारा होटल में अपनी पहचान संबंधित आईडी दी गयी थी।
प्रातः दोनो होटल से चैक आउट कर चले गए थे, बाद में उक्त युवती द्वारा होटल में वापस आकर अवगत कराया गया कि उनका कोई सामान रूम में छूट गया है तथा उक्त सामान को लेने युवती वापस कमरे में चले गयी, जहाँ उसके द्वारा अपना रूम अंदर से बंद कर लिया।
काफी देर तक रूम न खोलने पर होटल मैनेजर द्वारा अपने फोन के माध्यम से पुलिस चौकी जॉलीग्रांट को अवगत कराया गया, जिस पर पुलिस चौकी जॉली ग्रांट से पुलिस टीम मौके पर पहुँची।
जहां पर होटल में कार्यरत कर्मचारियों की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़कर उसे खोला गया। कमरे के अंदर मृतिका द्वारा चादर का फंदा बनाकर पंखे से लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या की गई थी।
मृतका के परिजनों के संबंध में जानकारी करने पर उसकी दो बुआओं के जॉलीग्रांट क्षेत्र के रहने की जानकारी प्राप्त हुई, जिन्हें घटना की जानकारी देते हुए अन्य परिजनों के साथ जॉलीग्रांट चौकी पर बुलाया गया।
घटना के संबंध में रानीपोखरी क्षेत्र में रहने वाले मृतका के दादाजी व उनके साथ आये अधिवक्ताओं द्वारा मृतिका के पिताजी के वर्तमान में बेंगलुरु में होने तथा उनके शाम तक देहरादून पहुँचने की जानकारी देकर उनके आने के बाद अग्रिम वैधानिक कार्रवाई करने के संबंध में अवगत कराया गया तथा पंचायत नामा व पोस्टमार्टम नही करने का अनुरोध किया गया।
पुलिस द्वारा होटल में लगी डीवीआर को कब्जे में लेते हुए सीसीटीवी फुटेजों की जांच की गई तो सीसीटीवी फुटेज में उक्त युवती अपने दोस्त के साथ दिनांक 6/02/25 के रात्रि में होटल में आते हुए तथा दिनाँक 07/02/25 की प्रातः दोनो वापस जाते हुए दिखाई दिए तथा घटना से थोड़ी देर पहले उक्त युवती के होटल में अकेले आने की फूटेज भी पुलिस को प्राप्त हुई है।
सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से उक्त दोनों के अतिरिक्त किसी अन्य का उनके साथ होटल में आना नहीं पाया गया। अब तक कि जांच में मृतिका द्वारा स्वयं आत्महत्या किया जाना पाया गया है, मृतका के होटल का कमरा अंदर से बंद था, जिसको स्थानीय होटल संचालक, 108 के कर्मचारी व पुलिस टीम के द्वारा तोड़कर खोला गया।
शव को फंदे से उतारकर हिमालय जॉली ग्रांट हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है तथा मृतका के दोस्त प्रशांत कुमार पटेल को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। परिजनों द्वारा अभी तक घटना के संबंध में कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। शिकायत मिलने पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
घटना के संबंध में कुछ अराजक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से मिथ्या व भ्रामक खबरें प्रचारित/ प्रसारित करते हुए लोगों को भड़काने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस द्वारा ऐसे अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए उन्हें चिन्हित किया जा रहा है, जिनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी।