बिग ब्रेकिंग: इस जिले में एक निरीक्षक व 11 उपनिरीक्षकों के ट्रांसफर। देखें लिस्ट….

इस जिले में एक निरीक्षक व 11 उपनिरीक्षकों के ट्रांसफर। देखें लिस्ट….

निम्नलिखित निरीक्षक/उ०नि० ना०पु० का स्थानान्तरण तत्काल प्रभाव से उनके नाम के सम्मुख अंकित स्थानों पर किया जाता है, जो नव नियुक्ति पर तत्काल रवाना होकर अनुपालन से अवगत कराना सुनिश्चित करेंगें।पौड़ी पुलिस कप्तान ने फेरबदल बदल करते हुए कई थानों चौकी में फेर बदल किया है, जबकि कई कर्मियो को नवीन तैनाती भी दी है।