बिग ब्रेकिंग: चुनावी बॉन्ड का डाटा अपलोड। देखिए किस पार्टी को मिला कितना फंड

चुनावी बॉन्ड का डाटा अपलोड। देखिए किस पार्टी को मिला कितना फंड

चुनाव आयोग ने इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक कर दी है। चुनाव आयोग के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के हिसाब से भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 12 मार्च 2024 को चुनाव आयोग (ईसीआई) को चुनावी बांड से संबंधित डेटा मुहैया करा दिया था।

इसके बाद चुनाव आयोग की वेबसाइट पर गुरुवार को डेटा अपलोड कर दिया गया। वेबसाइट पर चुनावी बॉन्ड एसबीआई से प्राप्त डेटा को जस के तस अपलोड कर दिया गया है।

भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने गुरुवार, 14 मार्च को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत चुनावी बॉन्ड से जुड़े डेटा जारी कर दिए हैं. चुनावी बॉन्ड (Electoral bonds) से जुड़े ये वही डेटा हैं, जो भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने चुनाव आयोग के साथ 12 मार्च को शेयर किया था।

सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश के बाद SBI ने 12 मार्च को भारत के चुनाव आयोग के पास चुनावी बॉन्ड से जुड़ा डेटा सबमिट कर दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने ही आदेश दिया था कि चुनाव आयोग SBI से मिले चुनावी बॉन्ड की जानकारी 15 मार्च तक जारी करे. चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट की दी डेडलाइन के एक दिन पहले ही ये डेटा रिलीज कर दिया है।

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर 763 पेजों की दो लिस्ट अपलोड की गई है. एक लिस्ट में बॉन्ड खरीदने वाली कंपनियों और व्यक्तियों की जानकारी दी गई है. इसमें नाम के साथ बॉन्ड खरीदने की तारीख और रकम का जिक्र है।

दूसरी लिस्ट में राजनीतिक दलों को मिले बॉन्ड की डिटेल है. लिस्ट में 12 अप्रैल 2019 से लेकर जनवरी 2024 तक खरीदे और हासिल किए गए बॉन्ड के बारे में बताया गया है।

चुनावी बॉन्ड खरीदने वाली कंपनियों में ABC इंडिया, अरिहंत, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, मेघा इंजीनियरिंग, पिरामल, सनफार्मा, MUTHOOT FINANCE, वेदांता, बजाज, भारती एयरटेल और अन्य कंपनियां शामिल हैं।
चुनावी बॉन्ड की खरीद वाली लिस्ट में FUTURE GAMING AND HOTEL SERVICES PR का नाम 1303 बार आया है. MEGHA ENGINEERING AND INFRASTRUCTURES LIMITED कंपनी का नाम 821 बार आया है. QWIKSUPPLYCHAIN PRIVATE LIMITED कंपनी का 410 बार आया है।

किस पार्टी को मिला सबसे ज्यादा चंदा

चुनावी चंदा हासिल करने वाली पार्टियों में BJP, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, शिवसेना,ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कडगम, भारत राष्ट्र समिति, तेलुगु देशम पार्टी, YSR कांग्रेस पार्टी, जनता दल (सेकुलर), नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी, बिहार प्रदेश जनता दल (यूनाइटेड),राष्ट्रीय जनता दल (RJD), आम आदमी पार्टी (AAP), बीजू जनता दल, DMK, जनसेना पार्टी, सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा, सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट शामिल हैं।

चुनावी चंदा पाने वाली पार्टियों की जो लिस्ट आई है, उसमें 8633 बार BJP का नाम है, 3305 बार तृणमूल कांग्रेस, 3146 बार कांग्रेस, 1806 बार भारत राष्ट्र समिति, 861 बार बीजू जनता दल पार्टी के नाम हैं।

इससे जाहिर है कि सबसे ज्यादा चंदा पाने वाली पार्टियों में BJP सबसे आगे है। उसके बाद TMC और तीसरे नंबर पर कांग्रेस पार्टी है।