बड़ी खबर: अब यहां बाघ के आतंक से सहमें लोग। 26 अप्रैल तक स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद, आदेश जारी

अब यहां बाघ के आतंक से सहमें लोग। 26 अप्रैल तक स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद, आदेश जारी

बाघ के आंतक से हमेशा ही पहाड़ परेशान रहा है। अब उत्तराखंड के पौड़ी में बाघ आंतक जारी है। ऐसे में सर्तकता को देखते हुए जिलाधिकारी ने स्कूलों में अवकाश घोषित करते हुए आदेश जारी कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। जिसके बाद आंगनबाड़ी केंद्र व स्कूलों में अवकाश आगामी 26 अप्रैल तक बढ़ गया है।

गौरतलब है कि, विगत 13 व 15 अप्रैल को बाघ ने ब्लाॅक रिखणीखाल व तहसील धुमाकोट में दो ग्रामीणों को अपना निवाला बना लिया था। इसके बाद वन विभाग लगातार बाघ की तलाश कर रहा है।

विगत 17 अप्रैल को जिलाधिकारी पौड़ी ने प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर ग्रामीणों से मुलाकात की थी। जिसके बाद जिलाधिकारी डा. आशीष चैहान ने 18 अप्रैल तक अवकाश घोषित किया गया था। जिसे बढ़ाकर बीते 21 अप्रैल तक विस्तारित कर दिया था।

अब डीएम ने तहसील रिखणीखाल के ग्राम डल्ला पट्टी पैनो-चार, मेलधार, क्वीराली, तोल्यूं, गाडियूं, जुई, कांडा, कोटडी तथा तहसील धुमाकोट में ग्राम ख्यूणांई तल्ली, ख्यूणांई मल्ली, ख्यूणांई बिचली, उम्टा, सिमली मल्ली, चमाड़ा, सिमली तल्ली, घोडकन्द मल्ला, घोडकन्द तल्ला, कांडी तल्ली, कांडी मल्ली, मन्दियार गांव, खड़ेत, गूम, बेलम क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले सभी विद्यालयों तथा आंगनबाडी केंद्रों में आगामी 26 अप्रैल तक अवकाश घोषित किया है।