गुड न्यूज: नौकरी की तलाश खत्म! कुमाऊँ विश्वविद्यालय ने इन पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

नौकरी की तलाश खत्म! कुमाऊँ विश्वविद्यालय ने इन पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

 

नैनीताल। उत्तराखंड में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है।

कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल में, (BA-B.Ed., B.Sc-B.Ed, B.Com-B.Ed) integrated नवीन कोर्सों के अगामी शैक्षिक सत्र से स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रमों के संचालन हेतु शैक्षिक पदों में 13 गैस्ट फैकल्टी (अतिथि व्याख्याता) के रूप में नियुक्ति हेतु रु० 300 प्रतिवादन अधिकतम रू० 35000/- में. दिनांक 27-01-2023 को पूर्वाहन 10.00 बजे से अपराहन 01.00 बजे तक प्रशासनिक भवन में वाक-इन-इन्टरव्यू आयोजित किये जाय रहे हैं।

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (NCTE) द्वारा निर्धारित सहायक प्राध्यापकों की न्यूनतम शैक्षिक अर्हता धारक इच्छुक अभ्यर्थी साधे कागज में आवेदन पत्र (समस्त प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रति सहित) वित्त अधिकारी

कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल के नाम रू० 1,000/- (एक हजार मात्र) सामान्य वर्ग हेतु एवं रू० 500/- (पाँच सौ मात्र) अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति हेतु बैंक ड्राफ्ट/पोस्टल आर्डर / विश्वविद्यालय रसीद नकद जमा के साथ आवेदन पत्र सहित निर्धारित तिथि को विश्वविद्यालय में उपस्थित हो सकते है।

पदों से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://www.kunainital.ac.in/Advertisements.php देखी जा सकती है।