खुशखबरी: UKSSSC की इन सात भर्ती परीक्षाओं को शासन से मिली मंजूरी। पढ़ें….

UKSSSC की इन सात भर्ती परीक्षाओं को शासन से मिली मंजूरी। पढ़ें….

उत्तराखंड में विवादों में घिरी UKSSSC की भर्तियों को लेकर बीते दिनों आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए UKSSSC की सारी भर्ती परीक्षाओं का जिम्मा लोक सेवा आयोग को सौंपा गया था।

वहीं आज एक बार फिर बैठक में शासन ने लोक सेवा आयोग को दी गई भर्तियों का जिम्मा वापस लेते हुए और UKSSSC पर भरोसा जताते हुए इन सात भर्ती परीक्षाओं का जिम्मा सौंपा गया है।

वहीं शासन ने UKSSSC को इन 7 भर्ती परीक्षाओं को लेकर मंजूरी भी दे दी है।

अब इन परीक्षाओं को लेकर UKSSSC जल्द ही बड़ फैसला ले सकता है। वहीं पूर्व में कैबिनेट ने बड़ा निर्णय लेते हुए इन परीक्षाओं का जिम्मा लोक सेवा आयोग हरिद्वार को सौंपा गया था, जिसके बाद शासन ने इसे वापस ले लिया है।

वहीं अब UKSSSC इन परीक्षाओं में बड़ा फैसला ले सकती हैं, साथ ही UKSSSC की जांच रिपोर्ट में इन परीक्षाओं को क्लीन चिट दी गई है।

इन सात भर्तियों के लिए मंजूरी मिली

वैयक्तिक सहायक भर्ती : पद-162

  • परीक्षा तिथि-16 व 17 मार्च 2021
  • परीक्षा परिणाम-30 मार्च 2022
  • परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी-5448
  • कुल आवेदनों की संख्या-8230

पुलिस रैंकर्स भर्ती : पद-138

  • परीक्षा तिथि-21 फरवरी 2021
  • परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी-10437

कनिष्ठ सहायक भर्ती : पद-753

  • परीक्षा तिथि-31 अक्तूबर 2021
  • परीक्षा परिणाम-29 अप्रैल 2022
  • परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी-66494
  • कुल आवेदनों की संख्या-119722

वाहन चालक भर्ती : पद-174

  • परीक्षा तिथि-12 जून 2022
  • परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी-19193
  • कुल आवेदनों की संख्या-14075

कर्मशाला अनुदेशक भर्तीपद :-157

  • परीक्षा तिथि-12 जून 2022
  • परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी-3972
  • कुल आवेदनों की संख्या-5416

मत्स्य निरीक्षक भर्ती : पद-28

  • परीक्षा तिथि-12 जून 2022
  • परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी-71
  • कुल आवेदनों की संख्या-107

मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार भर्ती : पद-272

  • परीक्षा तिथि-31 जुलाई 2022
  • परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी-23506
  • कुल आवेदनों की संख्या-43984