खुशखबरी: आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त 1323 पदों को भरने की तैयारी में सरकार, नीति तैयार

आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त 1323 पदों को भरने की तैयारी में सरकार, नीति तैयार

 

देहरादून। प्रदेश में आंगनबाड़ी व मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ता और सहायिकाओं के रिक्त चल रहे 1323 पदों को भरने की दिशा में प्रदेश सरकार जल्द कदम उठाने जा रही है। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत राज्य में 14505 आंगनबाड़ी केंद्र और 5120 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है। आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 442 व सहायिकाओं के 743 पद खाली हैं। इसके अलावा मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ताओं के 139 पद रिक्त हैं।

अब इन पदों को भरने की दिशा में सरकार कदम उठाने जा रही है। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इन रिक्त पदों पर चयन के लिए मानकों में आंशिक संशोधन किया जा रहा है।

आनलाइन आवेदन और चयन के लिए साफ्टवेयर तैयार कर लिया गया है। प्रयास ये है कि, जून तक इन केंद्रों में चयन की प्रकिया पूर्ण कर ली जाए।