गुंडागर्दी: नशे में धुत दो युवकों ने ताना ई-रिक्शा चालक पर तमंचा। आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

नशे में धुत दो युवकों ने ताना ई-रिक्शा चालक पर तमंचा। आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

रिपोर्ट- विशाल सक्सेना
दिनेशपुर। मामूली बात को लेकर नशे में धुत दो युवकों द्वारा ई-रिक्शा चालक पर तमंचा तानने के मामले में केस दर्ज किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

बात दें कि, नगर के वार्ड-08 निवासी अजीत बैरागी (ई-रिक्शा चालक) मंगलवार की रात श्रीरामपुर गांव जा रहा था। रास्ते में सड़क के बीच बाइक पर सवार नशे में धुत दो युवक खड़े होकर धुम्रपान कर रहे थे। साइड मांगने पर दोनों युवकों ने अजीत पर तमंचा तान दिया था।

वहीं, शोर-शराबा करने पर मौके पर आस-पास के लोग पहुंच गए और उन्होंने दोनों युवकों को पकड़ लिया। लोगों ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को बाइक समेत थाने ले गयी। उनके पास से एक 315 बोर का तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ।

पूछताछ में दोनों युवकों ने अपना नाम मिथुन मिस्त्री पुत्र रामप्रसाद निवासी मालधन रामनगर और छोटू राय पुत्र दीपक राय निवासी रामबाग बताया। बुधवार को ई-रिक्शा चालक अजीत की तहरीर पर पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।