कर्नल कोठियाल की तिरंगा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब। पिरान कलियर पहुंचकर मांगी जीत की दुआ
रिपोर्ट- सलमान मलिक
रुड़की। 2022 के चुनाव के करीब आते ही उत्तराखंड में चुनावी सरगर्मीया तेज़ होने लगी है। उत्तराखंड के आम आदमी पार्टी के सीएम चेहरा माने जाने वाले कर्नल कोठियाल गत दिवस पिरान कलियर पहुँचे और सबसे पहले उन्होंने साबिर साहब की दरगाह पर चादर चढ़ा कर आम आदमी पार्टी की उत्तराखंड में जीत के लिए दुआ मांगी।
फिर प्रेस को संबोधित किया। जिसके बाद तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। वहीं एक जनसभा को भी संबोधित किया। वही उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि, बीजेपी और कांग्रेस दोनो एक ही सिक्के के दो पहलू है, पर अब उत्तराखंड के लोग जान चुके है कि, कौन सी पार्टी उनके हित मे काम करने वाली पार्टी है और आने वाला समय आम आदमी पार्टी का ही है।
जिसे उत्तराखंड की जनता समझ चुकी है। फ्री बिजली के मुद्दे पर उत्तराखंड की जनता आम आदमी पार्टी के समर्थन में है और वह दिन दूर नही जब प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।