तीसरी लहर के इंतजार में सरकार के मंत्री। एक मंत्री ने पैर में पहना मास्क, अन्य बगैर मास्क

तीसरी लहर के इंतजार में सरकार के मंत्री। एक मंत्री ने पैर में पहना मास्क, अन्य बगैर मास्क

देहरादून। कोरोना को लेकर सरकार स्वयं प्रचार-प्रसार कर रही हैं कि, चेहरे पर मास्क जरूर लगाए और फिर सरकार में बैठे मंत्री ही चेहरे की जगह पैर के अंगूठे में मास्क पहनकर सरकार के प्रयासों को ठेंगा दिखा रहे हैं।

ताजा मामला कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद पैर के अंगूठे में मास्क को पहनकर कोविड के नियमों की धज्जियाँ उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं।

जहां सरकार एक तरफ कोविड की तीसरी लहर को लेकर सुविधाओं को बेहतर बनाने में जुटी हैं। वही दूसरी और उन्ही के मंत्री नियमों की धज्जियाँ उड़ा रहे हैं।

ऊपर फ़ोटो में आप देख सकते हैं कि, मंत्री जी किस तरह से मास्क को अपने पैरों पर लगाकर कोविड के नियमों का उलंघन कर रहे हैं। वही मंत्री यतीश्वरानंद के साथ सरकार के अन्य दो कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और विशन सिंह चुफाल भी बिना मास्क लगाए बैठे हुए नजर आ रहे हैं।

अब सवाल यहां यह उठता हैं कि, यदि सरकार के मंत्री ही ऐसे कोविड के नियमों को ताक पर रख देंगे तो आम जनता से क्या उम्मीद की जायगी ?