प्रशासन पस्त-खनन माफिया मस्त। करोड़ो रुपये के राजस्व को दिन रात लगा रहे चूना

प्रशासन पस्त-खनन माफिया मस्त। करोड़ो रुपये के राजस्व को दिन रात लगा रहे चूना

रिपोर्ट- सलमान मलिक
रुड़की क्षेत्र में प्रशासनिक अधिकारियों की सुस्ती और लापरवाही के चलते खनन माफिया बेखोफ होकर खनन के काम को अंजाम दे रहे है और करोड़ो रुपये के राजस्व को चुना लगा रहे है।

पिरान कलियर थाना क्षेत्र के बेडपुर के ग्रामीणों की अगर माने तो उनका कहना है कि, खनन माफिया ने 2 हजार घन मीटर की परमिशन ली और दिन रात मिट्टी उठानी शुरू कर दी। हालांकि मिट्टी उठाने की परमिशन सूर्य उदय और अस्त होने के बीच की होती है, लेकिन यहाँ पर 24 घण्टे खनन के डम्पर दौड़ रहे है, जिससे गाँव के लोगों को डर है कि, उनका कोई बच्चा इन तेज़ रफ़्तार डंपरों की चपेट में ना आ जाएं। क्योंकि अबसे पहले इस तरह के हादसे हो चुके है।

सूत्रों की माने तो अभी तक इस खनन माफिया का कोड भी जिलाधिकारी कार्यालय से नही खुला और उससे पहले कई सौ घन मीटर मिट्टी उठा ली गई हैं।

वही ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से संबंधित मामले में गुहार लगाई है, पर अभी तक बेलगाम खनन माफिया पर कोई कार्यवाही नही हुई है। बहरहाल अब देखने वाली बात यह होगी कि, प्रशाशनिक अधिकारी मौके पर जाकर जाँच कर क्या कार्यवाही करते हैं।