अपडेट: उत्तराखंड में रिकॉर्ड तोड़ कोरोना। आज मिले 4339 नए संक्रमित, 49 की मौत

उत्तराखंड में रिकॉर्ड तोड़ कोरोना। आज मिले 4339 नए संक्रमित, 49 की मौत

देहरादून। आज भी उत्तराखंड में चार हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। यही नहीं 49 मरीजों की पिछले 24 घंटे में मौत हुई है। आज जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेशभर में 4339 नए संक्रमित आए हैं, जबकि 1179 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

आज इन जिलो में मिले संक्रमित

● देहरादून में 1605
● हरिद्वार में 1115
● नैनीताल में 317
● पौड़ी गढ़वाल में 243
● टिहरी गढ़वाल में 78
● ऊधमसिंहनगर में 332
● चमोली में 184
● अल्मोड़ा में 131
● चंपावत में 187
● बागेश्वर में 34
● पिथौरागढ़ में 40
● रुद्रप्रयाग में 35
● उत्तरकाशी में 38 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है।कोरोनो वायरस की दूसरी लहर बेहद खतरनाक मानी जा रही है। यही नहीं इसके संक्रमण फैलने की दर भी पहले से काफी अधिक है। ऐसे में जागरूकता व कोविड नियमों का पालन करना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। बीमारी की संवदेनशीलता को देखते हुए ऋषिकेश एम्स के डायरेक्टर ने बीमारी की भयावहता का आगाह करते हुए कहा है कि, यदि जिंदगी बचानी है तो सभी को अनिवार्य रूप से कोविड गाइडलाइन व इसके सभी नियमों का पालन करना बहुत आवश्यक है।