उत्तराखंड में फूटा कोरोना बम, आज मिले 3012 संक्रमित। कुल आंकड़ा 1,29,205
देहरादून। उत्तराखंड में आज कोरोना ने लंबी छलांग लगाई है। बीते 24 घंटों में प्रदेश में कुल 3012 नए संक्रमित सामने आए हैं, जबकि 27 लोगों की मौत हुई है। हालांकि आज 734 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी किए गए। इस प्रकार अब उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1,29,205 पहुंच गया है, जिनमें से 1,03,633 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अब प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 21,014 हो गई है और रिकवरी दर घटते हुए 80.21 पर पहुंच गई है।
इन जिलों से मिले इतने संक्रमित
● देहरादून में 999
● हरिद्वार में 796
● ऊधमसिंहनगर में 565
● नैनीताल में 258
● पौड़ी में 80
● टिहरी में 137
● उत्तरकाशी में 06
● चमोली में 24
● रुद्रप्रयाग में 12
● पिथौरागढ़ में 28
●बागेश्वर में 13
● चंपावत में 28
● अल्मोड़ा में 66
जबकि प्रदेश में अब तक 1,919 मरीजों की मौत हुई है और 2,639 मरीज प्रदेश से माइग्रेट कर चुके हैं। इसके अलावा प्रदेश में वर्तमान में 106 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। जिसमें देहरादून जिले में 47, हरिद्वार में 09, नैनीताल में 35, पौड़ी गढ़वाल में तीन, उत्तरकाशी में पांच, ऊधमसिंहनगर में एक, चंपावत में पांच एवं चमोली जनपद में एक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
कुल मिलाकर प्रदेशवासियों को इस समय और अधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। दो गज की दूरी मास्क है जरूरी के फार्मूले को अनिवार्य रूप से अपनाने की जरूरत है। यदि आप स्वयं की सुरक्षा करेंगे तो ऐसे में दूसरों की सुरक्षा भी संभव है। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम को भी आपके द्वारा गाइडलाइन का पालन किए जाने से राहत मिल सकेगी।