जॉइंट मजिस्ट्रेट की मिठाई की दुकान पर छापेमारी। सैंपल जांच को भेजे
रिपोर्ट- सलमान मलिक
रुड़की। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने नकली मिठाई रखी होने की सूचना पर मंगलौर स्तिथ एक दुकान में छापामार की कार्रवाई की। जॉइंट मजिस्ट्रेट ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को मौके पर बुलाकर मिठाई के सैंपल लिए। जांच के बाद कार्यवाही की बात कही गई। मंगलवार को सुबह ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने लंढोरा रोड स्थित एहसान मिठाई शॉप पर छापामारी की कार्यवाही की।
उन्होंने दुकानदार से लाइसेंस व अन्य कागजात की मांग भी की। जिस पर दुकानदार द्वारा कोई संतोषजनक कागज नहीं दिखाया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने मौके पर ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार को बुलाया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार द्वारा मौके से मिठाई के सैंपल लिए गए। जिन्हें जांच के लिए भेज दिया गया।
मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने बताया कि, सैंपल जांच हेतु लैब में भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। यदि कहीं खाद्य विभाग की मिलीभगत हुई तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाएगी।