उखलेत चमासू सड़क का मनमाने तरीके से चल रहा चौड़ीकरण। स्थानीय निवासी ने उठाए सवाल

उखलेत चमासू सड़क का मनमाने तरीके से चल रहा चौड़ीकरण। स्थानीय निवासी ने उठाए सवाल

रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
सतपुली। प्रखंड एकेश्वर की चौमसूधार ग्राम पंचायत के उखलेत चौमासूगाड मोटर मार्ग जो की पीएमजीएसवाई के द्वारा मनमाने तरीके से चौडीकरण किये जाने को लेकर अब सवाल उठने शुरू हो गए है। उखलेत निवासी विनोद खंतवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि, केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर द्वारा 2006-07 में सड़क चौडीकरण को लेकर आरसीसी दिवार और पक्के कार्यों के द्वारा निर्माण के सुझाव दिए थे और वर्तमान में पीएमजीएसवाई के द्वारा मानकों का घोर उल्लंघन किया जा रहा है और साथ ही चौडीकरण के बजाए पहाडी के नीचे से पुस्तों का निर्माण किया जा रहा है। जो की बरसात के दिनों में कभी भी टूट सकते हैं। खंतवाल ने कहा कि, इस संदर्भ में मुख्य अभियंता देहरादून को इस कार्य से अवगत करवा दिया गया है। वही इस बाबत प्रधानमंत्री, परिवहन राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री को भी पत्र प्रेषित किया गया है।